36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मगध महिला में अंतिम वर्ष के छात्राओं के लिए विदाई समारोह का हुआ आयोजन, साक्षी सिंह बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर

मगध महिला में आज बुधवार को अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी तैयारी कॉलेज परिसर में होली के पहले से चल रही थी. तेज संगीत की धमक के बीच खूब धूम धाम से मनाया गया आज मगध महिला में अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह.

मगध महिला में आज बुधवार को अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी तैयारी कॉलेज परिसर में होली के पहले से चल रही थी. तेज संगीत की धमक के बीच खूब धूम धाम से मनाया गया आज मगध महिला में अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह. इस मौके पर छात्राओं ने जमकर जश्न मनाया. पारंपरिक भारतीय वेश-भूषा साड़ी में छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी, वरिष्ठ शिक्षकगण एवं केन्द्रीय छात्रा संघ के शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्या ने कहा कि छात्र जीवन की यादें जीवन पर्यंत जीवंत रहती हैं.

Undefined
मगध महिला में अंतिम वर्ष के छात्राओं के लिए विदाई समारोह का हुआ आयोजन, साक्षी सिंह बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या ने निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. विधु बाला, संस्कृत विभाग, गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना, श्रीमती सोमा चक्रवर्ती, उद्घोषिका (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन), व्याख्याता, लोक नृत्य विभाग, भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना एवं प्रो० सुमेधा कथुरिया, सेवानिवृत प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग, मगध महिला कॉलेज, पटना को पौध पात्र भेंट कर उनका स्वागत किया.

साक्षी सिंह ने जीता स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब

इस कार्यक्रम में छात्राओं ने गायन, एकल नृत्य, एवं समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. ‘Student of the Year 2023’ के चुनाव हेतु तीन चरणों में प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का सुन्दर प्रदर्शन किया. राजनीति विज्ञान विभाग की साक्षी सिंह ‘Student of the Year 2023’ जीती. वहीं, ‘मिस इंटेलैक्चुअल’ इतिहास विभाग की फरहीन अली एवं ‘मिस पर्सनाल्टी’ संगीत विभाग की दिव्या रानी चुनी गई. द्वितीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की नंदिता सिंह एवं तृतीय स्थान पर मनोविज्ञान विभाग की प्राची अंकुर रहीं. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें