पटना.
कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मिट्टी सिर्फ धरती मां का स्वरूप ही नहीं, बल्कि वह जीवन का आधार है. बिहार में एक करोड़ 65 लाख से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है. जल्द ही हम बिहार को भी जैविक खेती का हब बनाने में कामयाब होंगे. पटना के बामेती सभागार में शुक्रवार को मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने के लिए उर्वरकों का संतुलित उपयोग अत्यंत आवश्यक है. रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की गुणवत्ता, अनाज की पौष्टिकता और मानव स्वास्थ्य सभी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य में कृषि एवं किसानों के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मिट्टी का सम्मानपूर्वक संरक्षण करना चाहिए: सचिवकृषि सचिव पंकज कुमार ने कहा कि मिट्टी का हमें सम्मानपूर्वक संरक्षण करना चाहिए. उन्होंने पराली जलाने की घटना का तत्काल संज्ञान लेने की बात कही. इस दौरान पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गये. मौके पर विशेष सचिव डॉ. बीरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक स्पर्श गुप्ता, संयुक्त निदेशक (रसायन) विनय पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

