16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेश के नाम पर दस लाख की ठगी

- साइबर शातिरों ने आठ लोगों से ठगी की है. सभी मामले साइबर थाने में दर्ज किए गये हैं.

पटना. साइबर शातिरों ने आठ लोगों से ठगी की है. सभी मामले साइबर थाने में दर्ज किए गये हैं. बाढ़ के रहने वाले राहुल रौशन से शातिरों ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. राहुल ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम पर शातिरों ने उन्हें निवेश करने पर मुनाफा मिलने का झांसा दिया. 10 लाख निवेश करने के बाद जब उन्होंने रकम निकालना चाहा तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. वहीं बिजली बिल के नाम पर भी शातिर ठगी कर रहे हैं. शातिरों ने एसटीएफ जवान जवाहर लाल राय से भी ठगी कर ली. जवाहर ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर शातिर बिजली अधिकारी बन फोन किया. कहा कि आपका कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा. नहीं तो तुरंत दस रुपए का रिचार्ज करें. उन्हें एक एप इंस्टॉल भी करवाया. एप पर जैसे ही उन्होंने दस रुपए का रिचार्ज किया उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाता से 35 हजार की निकासी हो गई. इसी तरह शातिर ने बिजली अधिकारी बन दीघा के ललन प्रसाद को फोन किया. 125 युनिट फ्री बिजली का झांसा देकर उनसे 97 हजार की ठगी कर लिया. सचिवालय कर्मी सहित दो को एपीके फाइल भेज कर ली ठगी : बिहटा के रहने वाले राजेश कुमार सचिवालय में कार्यरत हैं. शातिर ने उन्हें एपीके फाइल भेजा. फाइल में एफआइआर लिखा हुआ था. उन्होंने एपीके फाइल पर क्लिक कर दिया. फाइल पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया. और खाते से 1.24 लाख रुपए की निकासी कर ली. कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले डा. प्रभात को शातिर ने आरटीओ चलान लिखा एपीके फाइल भेजाकर दो लाख कि निकासी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel