8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब शहर में जीआइएस से तय होगा जलनिकासी व पेयजल का पूरा नेटवर्क

पटना नगर निगम की समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राजधानी के पुराने और बिगड़े शहरी ढांचे को ठीक करने के लिए दो बड़े निर्देश दिये.

संवाददाता, पटना पटना नगर निगम की समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राजधानी के पुराने और बिगड़े शहरी ढांचे को ठीक करने के लिए दो बड़े निर्देश दिये. पहला, शहर की जलनिकासी और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था अब 35 साल पुराने नक्शे पर नहीं चलेगी. पूरा नेटवर्क जीआइएस (ज्याग्रफिकल इनफाॅर्मेशन सिस्टम) आधारित किया जायेगा, ताकि एक-एक पाइपलाइन, नाला और सीवर लाइन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार हो सके और किसी भी खराबी की पहचान तुरंत की जा सके. इससे बारिश में जलजमाव की समस्या खत्म होने की उम्मीद है. पेयजल आपूर्ति भी अधिक नियमित होगी. जीआइएस शहर के हर नाले, पाइप और सीवर लाइन का डिजिटल नक्शा बना कर नेटवर्क की वास्तविक स्थिति दिखाता है. इससे खराबी कहां है, पानी कहां अटका है या दबाव कहां कम है, यह सब तुरंत पता चल जाता है और समस्या के समाधान में समय कम लगता है. इसके अलावा मंत्री नितिन नवीन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक को सुचारु करने को कहा है. पटना में अब 25 नये वेंडिंग जोन बनाये जाएंगे. मंत्री ने कहा कि फुटपाथ और मुख्य सड़कों पर अनियोजित दुकानों ने लगातार जाम की स्थिति पैदा होती है. वेंडिंग जोन बनने से जहां छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित जगह मिलेगी, वहीं मुख्य मार्ग जाम और दबाव से मुक्त होंगे. बैठक में उन्होंने नगर निगम को कचरा प्रबंधन मजबूत करने, अधिक वाहनों की खरीद करने और रामचक बैरिया स्थित एसडब्ल्यूएम प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री ने पेयजल और सीवरेज व्यवस्था पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि किसी वार्ड में पानी की समस्या बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर पटना को स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने के लिए सभी विभाग समयसीमा में काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel