जिलों में तैयार किया जा रहा है जिला इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के साथ हर मतदाता को निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए वलनरेबल बूथ और वोटरों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसमें वैसे मतदाताओं और बूथों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनको डराया-धमकाया या मतदान को प्रभावित किया जा सकता है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर जिला में जिला चुनाव मैनेजमेंट प्लान की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत वलनरेबल बूथ और मतदाता परिवारों को चिह्नित किया जाता है. साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं का आकलन भी किया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिलों में ऐसे वलनरेबल बूथों की पहचान की जा रही है जहां जहां चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे केंद्रों पर मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से वोट डालने में बाधा आ सकती है. वलनरेबल बूथ की पहचान इस आधार पर की जाती है कि जहां मतदाताओं पर दबाव, डराने-धमकाने की घटनाएं पहले हुई हों. इसके अलावा जहां बूथ कैप्चरिंग का इतिहास हो. साथ ही जहां किसी जाति/समुदाय/धार्मिक समूह के मतदाताओं को वोट डालने से रोका जाता हो. वलनरेबल बूथों में उस बूथ को भी शामिल किया जाता है जहां अत्यधिक हिंसा, चुनावी गड़बड़ी, धमकी या डर का माहौल पाया गया हो. जहां पिछले चुनावों में असामान्य रूप से कम या ज्यादा मतदान हुआ हो. इसके अलावा वलनरेबल मतदाताओं में वैसे वोटरों को चिह्नित किया जा रहा है जिन्हें दबाव, प्रलोभन, धमकी या अन्य किसी कारण से अपनी मर्जी से वोट डालने में कठिनाई होती है. इसके अलावा जिन्हें राजनीतिक दल या प्रभावशाली लोग आसानी से प्रभावित कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ऐसे चिह्नित बूथों और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए वलनरेबल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करेगा. वेबकास्टिंग, सीसीटीवी निगरानी, माइक्रो ऑब्जर्वर की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

