-150 बसों का होगा परिचालन, खरीद और अंतरराज्यीय समझौते की प्रक्रिया जारी पटना. होली के बाद बिहार से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की सीधी सरकारी बस सेवा शुरू होगी. बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 150 नयी अंतरराज्यीय बसों का परिचालन होगा. बस चलाने के लिए इन राज्यों की सरकारों के साथ अंतरराज्यीय परिवहन समझौते की प्रक्रिया जारी है और अगले माह यह संपन्न हो जायेगा. बसों को खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है. कुछ बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत भी चलायी जायेंगी, जिसके लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जायेगी. अभी केवल झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, यूपी और छत्तीसगढ़ से समझौता बिहार सरकार का अभी केवल झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, यूपी और छत्तीसगढ़ से अंतरराज्यीय बस समझौता है. लिहाजा इन्हीं राज्यों के लिए यहां से सीधी बस सेवा चलती है. बीएसआरटीसी तो पटना से केवल झारखंड के रांची, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी के लिए स्थायी बस सेवा का परिचालन करती है. सबसे अधिक दिल्ली के लिए चलेंगी बसें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान इन चारों राज्यों से अंतरराज्यीय बस समझौता होने पर दिल्ली के लिए सबसे अधिक बसें चलेंगी. परिवहन विभाग और बीएसआरटीसी 15 जिलों से दिल्ली की स्थायी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इनमें पटना, दरभंगा, मधुबनी, अररिया. फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णियां, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, बिहारशरीफ और गया शामिल हैं. गुरुग्राम दूसरे स्थान पर रहेगा. इन दोनों जगहों के लिए अभी साल में केवल दो बार पटना से अस्थायी बस सेवा चलती है, जिसका पांच वर्षों का इन राज्यों से समझौता है. बीते वर्ष हुए इस समझौते के तहत पटना और प्रदेश के अन्य शहरों से होली के समय केवल एक महीना और दशहरा से छठ तक दो महीना बस चलाने की अनुमति है. लिहाजा अब स्थायी बस सेवा चलाने के लिए समझौता व अन्य प्रक्रिया की जा रही है. ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर सीधी बस सेवा होगी बेहतर विकल्प प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिल्ली, गुरुग्राम, लुधियाना जैसे जगहों के लिए सीधी और सालों भर चलने वाली बस सेवा शुरू होने पर लोगों के सामने यात्रा के विकल्प बढ़ेंगे. खासकर ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर जनरल क्लास में खड़े होकर या भीड़ के धक्के खाते हुए यात्रा करने की बजाय वे सीधी बस सेवा का उपयोग कर पायेंगे और लग्जूरियस सीटर और स्लीपर बस में एसी का आनंद लेते हुए आराम से बैठकर या सो कर यात्रा कर सकेंगे. सबसे अधिक राहत उत्तर बिहार के अररिया, फारबिसबंज, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, बेतिया, गोपालगंज जैसे जिलों के लोगों को मिलेगी जहां से दिल्ली, गुरुग्राम जैसे शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

