11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेसमेंट में आइआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस, मेटलर्जिकल और मेटेरियल्स, इलेक्ट्रिकल व मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की डिमांड

आइआइटी पटना में दूसरे चरण का प्लेसमेंट जारी है. इस दौरान कई डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की डिमांड काफी अधिक है

संवाददाता, पटना

आइआइटी पटना में दूसरे चरण का प्लेसमेंट जारी है. इस दौरान कई डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की डिमांड काफी अधिक है. आइआइटी पटना में पहले स्थान पर कंप्यूटर साइंस, दूसरे स्थान पर मेटलर्जिकल और मेटेरियल्स इंजीनियरिंग, तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व चौथे स्थान पर मेकैनिकल इंजीनयिरिंग की डिमांड है. लगातार दो से तीन सालों में इन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की काफी डिमांड रही है. 2023 के प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में भी ये सभी डिपार्टमेंट आगे रहे हैं. 2023 में बीटेक कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में 100.00%, मेटलर्जिकल और मेटेरियल्स इंजीनियरिंग में 94.44%, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 89.19%, मेकैनिकल इंजीनियरिंग में 88.46%, सिविल इंजीनियरिंग में 87.10% और केमिकल इंजीनियरिंग में 84.21% प्लेसमेंट दर्ज किये गये थे. इस साल भी प्लेसमेंट का प्रतिशत इसी रेशियो में है.

2023-24 सत्र के प्लेसमेंट में आइटी कंपनियों की 37 प्रतिशत रही हिस्सेदारी

सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर डोमेन से संबंधित कैंपस करने वाली कंपनियां अपनी 37% हिस्सेदारी के साथ सूची में टॉप स्थान पर रही हैं. इसके बाद एजुकेशन 10%, एनालिटिक्स कंसल्टिंग 9 %, एडुटेक 7 %, फिनटेक 7%, कोर 7%, अनुसंधान और विकास 4 %, इ-कॉमर्स 4 %, विनिर्माण 3% और अन्य में 7 % का स्थान रहा है. कैंपस प्लेसमेंट के लिए 2023-34 सत्र में संस्थानों में 30 कि संख्या में स्टार्टअप ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की व प्रतिभाशाली छात्रों को फुल टाइम जॉब के लिए सेलेक्ट किया था. इस बार भी कई स्टार्टअप कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही है. अभी सत्र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है.

अभी प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी

सत्र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट में अब तक 300 से अधिक स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया गया है. जॉब ऑफर के हिसाब से इस सत्र में गूगल ने 13, आरआइ लिमिटेड ने नौ, टुरींग ने 11, टाइगर एनालिटिक्स ने 9, माइक्रोसॉफ्ट ने 9, फ्लिपकार्ट ने सात और एक्सेंचर ने छह ऑफर दिये हैं. इन ऑफरों में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, वित्त, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर एंड डी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पद शामिल हैं. भाग लेने वाली कम्पनियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर और आर एंड डी इंजीनियर ट्रेनी जैसे पदों के लिए चयन किया है. इस प्लेसमेंट सीजन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया डॉट नेट, गोल्डमैन सैक, एटलसीयन, गूगल, स्प्रिंकलर, डेल, अमेरिकन एक्स्प्रेस, वॉर्नर ब्रदर्स, जॉनसन एंड जॉनसन, टीवीएस और कई अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel