35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा एम्स चालू नहीं होने की पूछी गयी वजह, सरकार ने बताया कहां फंसा रहा पेंच, निर्माण कब होगा शुरू

दरभंगा एम्स की निर्माण प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. इसपर जब विधानमंडल में सवाल किये गये तो बिहार सरकार के मंत्री ने वजह भी बतायी और इस ओर किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया..

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी. विधान परिषद में हुई विशेष चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात बतायी. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संदर्भ में एक उच्च स्तरीय समीक्षा की है.

जल संसाधन मंत्री ने यह बात कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा के उस बयान के संदर्भ में कही जिसमें मिश्रा ने कहा था कि एक साथ दरभंगा, गोरखपुर और गुजरात में नये एम्स की घोषणा हुई थी, गुजरात और गोरखपुर में एम्स तो चालू हो गया, लेकिन दरभंगा एम्स चालू नहीं हो पाया.

प्रेमचंद मिश्रा के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा को पता होना चाहिए कि तीनों एम्स की घोषणा एक साथ नहीं हुई थी,बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर दरभंगा को एम्स मिला है.

Also Read: Bihar Budget 2022: कोविड उन्मूलन योजनाओं पर एक अरब से अधिक खर्च करेगी नीतीश सरकार, जानिये पूरा प्लान

कहा कि बिहार में यह एम्स दरभंगा में स्थापित होगा, यह निर्णय मुख्यमंत्री ने ही लिया था. उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा केंद्र से एक कमेटी आयी थी. दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी के संदर्भ में झा ने बताया कि पहले जो जमीन प्रस्तावित की गयी थी, वह डूब क्षेत्र में थी. हालांकि, अब सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है.

बता दें कि दरभंगा में एम्स बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग काफी समय से हो रही है. राज्य में दूसरा एम्स की स्थापना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में किया जा रहा है. वहीं सरकार द्वारा राज्य में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 को मंजूरी दी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें