प्रतिनिधि, पटना सिटी
दीदारगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लूटपाट की साजिश से निकले थे. दीदारगंज थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वाहन पर सवार अपराधी लूट की साजिश से निकले हैं. इसी सूचना के आलोक में दीदारगंज चेक पोस्ट के पास वाहन जांच की जा रही थी. जांच के दौरान जब संदिग्ध ऑटो को रोका गया,तब उसमें सवार दो व्यक्ति ऑटो छोड़ कर भागने का प्रयास किये, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
तलाशी लेने पर कट्टा और दो गोली बरामद की गयी. वहीं ऑटो को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों नदी थाना क्षेत्र के निवासी अक्षय कुमार और अमरजीत कुमार उर्फ गुर्जर है. दीदारगंज पुलिस का कहना है कि दोनों लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट में आरोपित रहे हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गये दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

