संवाददाता, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा को सम्मानजनक सीट मिलना चाहिये. भाकपा की बिहार विधानसभा में मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए. इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पार्टी विस्तार करना होगा, ताकि पार्टी राज्य में दोबारा से मजबूती से उठ सकें. ये बातें भाकपा के 25 वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहीं. उन्होंने कहा पूर्ण स्वराज का नारा सबसे पहले भाकपा ने दिया था. राजा ने कहा आरएसएस – भाजपा ने एक देश एक चुनाव का नारा दिया है. यह लोकतंत्र की हत्या करने की पूरी साजिश है. उन्होंने कहा है सांविधान 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी वयस्क को मताधिकार का अधिकार दिया. पार्टी की पहली प्राथमिकता केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाना है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को बिहार में भाजपा-जदयू सरकार को हटाने के लिए एकजुट प्रयास करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

