13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Bihar: बिहार में 50 लाख से अधिक लोगों की अबतब हुई कोविड जांच, रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक…

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बिहार का रिकवरी रेट आज की तिथि में 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है. कोरोना संक्रमण से अब तक 1,46,533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,731 एक्टिव मरीज हैं.बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. मंगलवार को 1575 नए मामले पाए गए.

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बिहार का रिकवरी रेट आज की तिथि में 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है. कोरोना संक्रमण से अब तक 1,46,533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,731 एक्टिव मरीज हैं.बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. मंगलवार को 1575 नए मामले पाए गए.

50 लाख सेंपल की जांच का आंकड़ा पार

बिहार ने 50 लाख सेंपल की जांच का आंकड़ा पार कर लिया है.अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 50,94,239 हो गयी है.एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 81,271 व्यक्तियों से 40 लाख 63 हजार 550 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है.

संक्रमित छह मरीज ठीक होकर घर लौटे

पटना सिटी. एनएमसीएच में मंगलवार को कोरोना संक्रमित छह और मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. हालांकि सुखद बात यह रही कि संक्रमित एक भी मरीज मंगलवार को भर्ती नहीं हुआ. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1775 हो गयी है. अस्पताल में 20 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. उनका उपचार चल रहा है.

एम्स में कोरोना से कोई मौत नहीं

पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना से करने वालों की संख्या शून्य रही जबकि 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें पटना, जमुई, अररिया, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोरोना अपडेट

पॉजिटिव 161101

रिकवरी 146533

एक्टिव 13731

नये मामले 1575

मौत 836

जिला कुल पॉजिटिव केस डिस्चार्ज नया

पटना 24374 22369 183

मुजफ्फरपुर 7179 6556 57

भागलपुर 6701 6058 72

बेगूसराय 5903 5653 36

पूर्वी चंपारण 5887 5389 53

मधुबनी 5453 5022 41

कटिहार 5222 4849 53

गया 5206 4828 39

नालंदा 5212 4747 72

पूर्णिया 5164 4538 77

सारण 4997 4569 45

रोहतास 4880 4553 28

अररिया 4361 3660 75

पश्चिमी चंपारण 4277 3845 62

सहरसा 4157 3616 42

भोजपुर 3889 3715 13

समस्तीपुर 3863 3542 20

वैशाली 3833 3590 25

गोपालगंज 3535 3009 44

सीवान 3344 3083 20

औरंगाबाद 3344 3019 29

बक्सर 3217 3031 14

सीतामढ़ी 3140 2934 31

सुपौल 3270 2788 100

दरभंगा 2829 2445 29

जहानाबाद 2684 2481 14

मुंगेर 26352428 16

मधेपुरा 2665 2350 33

किशनगंज 2654 2333 42

खगड़िया 2536 2374 19

नवादा 2473 2222 25

लखीसराय 2300 1947 38

शेखपुरा 2006 1844 19

बांका 2033 1808 32

जमुई 1893 1721 33

अरवल 1560 1428 24

कैमूर 1469 1335 05

शिवहर 956 854 12

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें