20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

COVID-19 Bihar: बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा 90 फीसदी के पार,पाए गए 1523 नए कोरोना पॉजिटिव

पटना: राज्य में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख 10 हजार 500 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 1523 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं 24 घंटे में 1895 लोग ठीक हुए. राज्य में शनिवार तक 14 हजार 513 मरीज कोविड-19 एक्टिव थे. राज्य में कोरोना मरीजाें का रिकवरी रेट और बढ़कर 90.32 फीसदी हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है.

पटना: राज्य में शनिवार को सभी 38 जिलों में एक लाख 10 हजार 500 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सिर्फ 1523 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं 24 घंटे में 1895 लोग ठीक हुए. राज्य में शनिवार तक 14 हजार 513 मरीज कोविड-19 एक्टिव थे. राज्य में कोरोना मरीजाें का रिकवरी रेट और बढ़कर 90.32 फीसदी हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है.

पिछले 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमितों की मौत

राज्य में अब तक 48 लाख 84 हजार 417 सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें एक लाख 58 हजार 389 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें अब तक एक लाख 43 हजार 53 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 14 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 822 की मौत हो चुकी है.

नए कोरोना संक्रमितों की संख्या…

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक पटना जिले में 173 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अररिया में 94, सहरसा में 90, मुजफ्फरपुर में 89, भागलपुर में 73, पूर्णिया में 68, सुपौल में 67, रोहतास में 57, पूर्वी चंपारण में 52, लखीसराय व खगड़िया में 51-51, पश्चिम चंपारण में 47, सारण में 41, मधुबनी में 40, वैशाली में 39, गया में 38, औरंगाबाद में 36, किशनगंज में 33, नालंदा व मधेपुरा में 32-32, दरभंगा में 31 संक्रमित पाए गए.

कटिहार,बेगूसराय व अन्य जिलों में पाए गए संक्रमित…

कटिहार में 27, बेगूसराय में 26, बांका व बक्सर में 23-23, समस्तीपुर, सीतामढ़ी व मुुंगेर में 19-19, गोपालगंज व अरवल में 18-18, जहानाबाद में 17, सीवान में 16, भोजपुर में 14, कैमूर में 13, जमुई में 10, नवादा में 10, शेखपुरा में सात और शिवहर में छह नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

बिहार से बाहर के संक्रमित

इसके साथ ही बेंगलुरू, कोडरमा व लखनऊ के एक-एक व्यक्तियों के सैंपल पटना में और वाराणसी के एक व्यक्ति का सैंपल रोहतास में पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना अपडेट

पॉजिटिव 158389

रिकवरी 143053

एक्टिव 14513

नये मरीज 1523

मौत 822

जिला कुल डिस्चार्ज नया

पटना 23993 22001 173

मुजफ्फरपुर 7043 6313 89

भागलपुर 6577 5900 73

बेगूसराय 5847 5567 26

पूर्वी चंपारण 5792 5239 52

नालंदा 5088 4667 32

कटिहार 5166 4740 27

गया 5132 4723 38

रोहतास 4842 4503 57

सारण 4937 4439 41

मधुबनी 5372 4895 40

पूर्णिया 5054 4378 68

वैशाली 3799 3528 39

भोजपुर 3855 3656 14

पश्चिम चंपारण 4199 3729 47

समस्तीपुर 3816 3481 19

सीवान 3306 3030 16

बक्सर 3199 2996 23

सहरसा 4054 3493 90

सीतामढ़ी 3095 2825 19

अररिया 4257 3453 94

औरंगाबाद 3266 2910 36

गोपालगंज 3468 2947 18

मुंगेर 2602 2401 19

खगड़िया 2508 2339 51

जहानाबाद 2665 2435 17

सुपौल 3104 2689 67

नवादा 2443 2187 10

दरभंगा 2780 2392 31

मधेपुरा 2611 2257 32

किशनगंज 2588 2292 33

शेखपुरा 1978 1811 07

लखीसराय 2209 1866 51

बांका 1982 1748 23

जमुई 1850 1669 10

अरवल 1525 1389 18

कैमूर 1458 1329 13

शिवहर 929 836 06

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें