संवाददाता, पटना बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2436 रिक्त पदों पर बहाली के लिए पांच जून को जिला मुख्यालयों में तकनीक आधारित काउंसेलिंग होगी. अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग स्थल की सूचना जिला पंचायत कार्यालय से दी जायेगी. काउंसेलिंग के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को सरपंच उसी दिन नियोजन पत्र देंगे. साथ ही उनका योगदान भी उसी दिन स्वीकृत कर लिया जायेगा. इससे पहले 16 मई, 2025 को बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2436 रिक्त पदों पर बहाली के लिए नियोजन समिति द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची जारी कर दी गयी है. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और मांगे गये अन्य दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से स्थल पर उपस्थित रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है