मुख्य बातें
देशभर में आज कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) का टीकाकरण शुरू हो चुका है. बिहार में भी आज से कोरोना वैक्सीन का डोज ( Coronavirus Vaccination) पड़ना शुरू हो गया. पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत आज हो गयी है. राज्य के 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को आज टीका( Corona ka Tika) पड़ जाएगा. आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar) की उपस्थिति में IGMS अस्पताल में इसकी शुरूआत हुई. राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आज टीका दिया जाएगा. जानाकरी के मुताबिक चार लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जा चुका है. पीएम के संबोधन के बाद इसका शुभारंभ हुआ. Corona Vaccine से जुड़े हर पल के अपडेट के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…
