13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश की अपील, प्रवासियों को छिपकर-पैदल या मालवाहक वाहनों से आने की आवश्यकता नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों तथा एईएस एवं जेई से बचाव को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुये पंचायत एवं ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन केंद्रों को सभी मुलभूत सुविधाओं के साथ तैयार रखें ताकि आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कराने में कठिनाई न हो. इस व्यवस्था के अनुश्रवण के लिये वहां के शिक्षक, किसान सलाहकार, चौकीदार, पंच वार्ड सदस्यों का सहयोग लें.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों तथा एईएस एवं जेई से बचाव को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुये पंचायत एवं ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन केंद्रों को सभी मुलभूत सुविधाओं के साथ तैयार रखें ताकि आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कराने में कठिनाई न हो. इस व्यवस्था के अनुश्रवण के लिये वहां के शिक्षक, किसान सलाहकार, चौकीदार, पंच वार्ड सदस्यों का सहयोग लें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों विशेषकर बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हाट बाजारों में नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि नियमित सैनिटाइजेशन से कोरोना संक्रमण से बचाव में सहुलियत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एईएस एवं जेई को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाये.

सीएम ने कहा कि एईएस से बचाव को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाते रहें. जेई से बचाव के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जेई के टीकाकरण अभियान तेजी लायी जाये ताकि सभी बच्चे आच्छादित हो सकें. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एईएस प्रभावित मुजफ्फरपुर के पांच प्रखंडों में सोशियो-इकोनॉमिक सर्वे के आधार पर जो कार्य किये गये थे, उसे एईएस प्रभावित सभी प्रखंडों में क्रियान्वित किया जाना चाहिये, इस पर विचार कर समुचित कार्रवाई की जाये.

Also Read: गिरिराज सिंह ने किम जोंग से की ममता बनर्जी की तुलना, राहुल गांधी पर बोले- फसल पहचानने की नहीं क्षमता

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि बाहर से आने वाले लोगों को छिपकर, पैदल या मालवाहक वाहनों से आने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोग सड़क, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही न करें. ऐसे लोगों को स्थानीय थाने, प्रखंड की मदद से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Also Read: प्रवासी मजदूरों के आंसुओं से वोट की फसल सींचना चाहते हैं लालू : सुशील मोदी

सीएम नीतीश ने निर्देश दिया कि मॉनसून का समय निकट आ रहा है, इसे ध्यान में रखते हुये बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण कराया जाये. उन्होंने कहा कि इसका सघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य मरीजों के इलाज के लिये स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर की जाये. उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पताल एवं निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम का संचालन सुचारू रूप से हो ताकि सामान्य मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: बिहार में एक दिन में मिले कोविड-19 मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या, 14 माह की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेजों के बंद होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन क्लासेज का सघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि इस संबंध में फीडबैक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के हित में निर्णय लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. हमलोग सभी के हित में सोचते हैं और एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हैं. लोग घबरायें नहीं, संयम रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Also Read: प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया करायेगी बिहार सरकार, जुड़ने के लिए करना होगा ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें