28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं, जिसका सघन अनुश्रवण करते रहें.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं, जिसका सघन अनुश्रवण करते रहें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को यहीं रोजगार मिले, यह हम सबकी इच्छा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और उनके आने का सिलसिला अभी भी जारी है. इनमें काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सभी जिलों के आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है.

सीएम नीतीश ने निर्देश दिया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाते हुये पूरी तैयारी रखी जाये. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन वार्ड्स में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई, पल्स ऑक्सी मीटर एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित तैयारी रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता में वृद्धि हुई है किंतु बाहर से आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुये टेस्टिंग कैपिसिटी को कम से कम प्रतिदिन 10 हजार करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इसके लिये सभी जिलों एवं चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में आरटीपीसीआर, टु नैट मशीन, सीबी नैट मशीन, टेस्टिंग किट्स एवं कार्टिज की अधिकाधिक व्यवस्था सुनिश्चित करायें. उपलब्ध मशीनों को तुरंत फंक्शनल करना सुनिश्चित करें.

नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि पल्स पोलियो की तर्ज पर सभी प्रवासी लोगों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपयुक्त टीम के माध्यम से लगातार कराते रहें और इसका फॉलोअप भी करते रहें. बाहर से आने वाले लोगों की प्रोटोकॉल के अनुसार सैंपलिंग और टेस्टिंग सुनिश्चित हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ सभी जरूरी उपकर एवं पीपीई किट्स इत्यादि की सप्लाई चेन की निरंतरता बनाये रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में क्वॉरेंटिन सेंटरों में रह रहे लोगों को उनके स्किल के अनुसार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने की व्यवस्था हेतु लगातार निदेश दिये जा रहे हैं. सभी संबंधित विभाग इसका अनुश्रवण करें. ऐसी व्यवस्था करें कि सभी को यहीं रोजगार मिले, किसी को अकारण बाहर नहीं जाना पड़े. बिहार के विकास में प्रवासी मजदूरों को भागीदार बनायें.

सीएम नीतीश ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि जो लोग क्वॉरेंटिन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर या अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं, उनके प्रति सकारात्मक रहें. उनसे संक्रमण का कोई खतरा नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. अतः लोग घबरायें नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें.

Also Read: सुशील मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- कोरोना वायरस के कारण पहली बार होली-रामनवमी से लेकर ईद तक घरों में मनाने की विवशता
समाजवादी नेता विष्णुदेव मालाकार के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता विष्णुदेव मालाकार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि स्व. विष्णुदेव मालाकार छात्र जीवन से ही जेपी आंदोलन से जुड़े थे. वे जीवनपर्यन्त सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहे. वर्तमान में वे बेगूसराय जदयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ई‍श्वर से प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें