मुख्य बातें
बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 34 नए मरीज मिले. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 177 हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना ने राज्य के एक नए जिले कैमूर में दस्तक दी. यह एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. पहले सीवान में एक दिन में सबसे अधिक 19 मरीज निकले थे. पटना में दो दिन में 16 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या 24 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब बिना मास्क पहन के घर से निकलने पर कार्रवाई की जायेगी.
