27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates: अब इएसआइ अस्पताल में कोरोना का इलाज, CM नीतीश ने दिये रोज 20 हजार सैंपल जांच के लक्ष्य

Coronavirus in Bihar, Lockdown LIVE Updstes: बिहार में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए गुरुवार 16 से 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. राज्य में बुधवार को 1320 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20173 पहुंच गयी. पिछले चार दिनों में राज्य में पांच हजार नये कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. लॉकडाउन राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, उप प्रभागीय मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और राज्य के सभी नगर क्षेत्रों में 16 दिनों के लिए लागू रहेगा. इसमें आवश्यक सेवाओं में आने वाली कई सेवाओं को पूरी और कुछ को आंशिक रूप से छूट भी दी गयी है.

लाइव अपडेट

इएसआइ अस्पताल में भी होगा कोरोना का इलाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को 20 हजार सैंपल प्रतिदिन जांच का लक्ष्य पूरा करने का टास्क दिया है. राज्य में दस हजार सेंपल की जांच का लक्ष्य हासिल कर लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ कोरोना संकट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने इएसआइ अस्पताल में भी कोरोना इलाज करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने जिलों में लिये जानेवाले सेंपल को नीचे तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डाक्टरों काे भी ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल सहित जहां-जहां कोरोना का इलाज हो रहा, वहां बेडों की संख्या बढ़ायी जाये. इन अस्पतालों में नयी सुविधाएं भी मुहैया कराने का निर्देश दिया. साफ सफाई की भी उचित व्यवस्था करने को कहा. इएसआइ अस्पताल में इलाज की सुविधा होने से वहां मरीजों को सुविधा मिल पायेगी और कोविड स्पेशल बेडों की संख्या भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वार्ड के वैसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे जा रहे, पीएचसी के डाक्टरों को उनके रहन-सहन और इलाज के लिए ट्रेनिंग देनी होगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लिए इस संबंध में अलग से एडवायजरी भी जारी करने को कहा है.

कोरोना वायरस की चपेट में आये महनार विधायक

वैशाली जिले के महनार विधानसभा से विधायक उमेश सिंह कुशवाहा कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. विधायक के कोरोना संक्रमित होने से जदयू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.

सहरसा में सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी आवश्यक सेवा की दुकानें

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर सहरसा जिले में लगाये गये लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी ने अति आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है. इनमें फल, सब्जी, किराना, परचुन, डेयरी, दूध, मीट-मछली, अंडा, पशुचारा और कृषि की दुकानें शामिल हैं.

पटना के तमाम रास्तों पर सन्नाटा

पटना के 114 इलाकों में वाहन का परिचालन बंद है. डीएम कुमार रवि ने इन इलाकों में परिचालन पर रोक लगा दी है. इन इलाकों में ऑटो रिक्शा नहीं भी नहीं चल रहे हैं. केवल इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहन ही चल रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में भी वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. इक्के दुक्के वाहन ही शहर की सड़क पर दिख रहे हैं.

पास की नहीं है जरूरत

लॉकडाउन के दौरान किसी को इधर से उधर जाने के लिए पास की आवश्यकता नहीं है़ उनका पहचान पत्र ही पास माना जायेगा़ कहीं भी रास्ते में पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्हें जाने का कारण बताना होगा और पास के रूप में पहचान पत्र दिखाना होगा़ जरूरी काम होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत मिलेगी़

वाहनों को ऑफिस तक आने-जाने की अनुमति

लॉकडाउन के दौरान हवाई व रेल ट्रांसपोर्ट का संचालन जारी रहेगा़ सभी पूजा स्थलों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है़ गाइडलाइन के अनुसार टैक्सी, ऑटो आदि का संचालन जारी रहेगा़ हालांकि, निजी वाहन को राज्य में आवागमन के लिए अनुमति लेनी होगी़ गोदामों में लोडिंग व अनलोडिंग से जुड़े वाहन, मालवाहक वाहनों को बिना रोक-टोक के परिवहन की अनुमति है़ सभी सरकारी वाहनों, सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों को ले जाने वाले निजी वाहनों को अपने कार्यालय के आइकार्ड पर आने की अनुमति होगी़

पटना में देश की पहली कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

देश जिस कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है उसका सबसे पहले इंसानों पर ट्रायल पटना एम्स में शुरू हो गया है. बुधवार को देश में पहली बार किसी इंसान को इस वैक्सीन की डोज दी गयी. यह डोज पटना एम्स में दी गयी. जिसे यह दी गयी है वह एक युवक है और पटना का ही रहने वाला है. ट्रायल की गोपनीयता से जुड़े नियमों के कारण हम उसका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार

राज्य में बुधवार को 1320 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. साथ ही उनकी पत्नी और मां भी संक्रमित हैं. साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20173 पहुंच गयी. पिछले चार दिनों में राज्य में पांच हजार नये कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. दूसरी ओर राज्यपाल फागू चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राजभवन के कई कर्मी पाजिटिव पाये गये हैं. गया में सुधा डेयरी के एक वरिष्ठ अधिकारी पूर्णिया निवासी एके कर्ण की मौत कोरोना से हो गयी है.

बिहार  में 16 दिनों का लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की विस्‍फोटक स्थिति को देखते हुए बिहार में गुरुवार से फिर 16 दिनों को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. 31 जुलाई तक लागू इस लॉकडाउन के दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी. अनावश्‍यक सड़क पर निकले लोगों के वाहन जब्त होंगे तो बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें