19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona प्रभावित देशों से बिहार लौटने वालों की संख्या हुई 557, तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

बिहार में 15 जनवरी के बाद कोरोना प्रभावित देशों से लौटनेवाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 537 पहुंच गयी है. विदेशों से लौटे इन यात्रियों को पहले सर्विलांस पर रखा गया है. विदेशों से लौटनेवाले कुल मरीजों में 122 लोगों ने निगरानी की अवधि 14 दिनों की पूरी कर ली है.

पटना : भारत में अब तक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या सोमवार तक 283 हो गयी है. इधर, बिहार में 15 जनवरी के बाद कोरोना प्रभावित देशों से लौटनेवाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 537 पहुंच गयी है. विदेशों से लौटे इन यात्रियों को पहले सर्विलांस पर रखा गया है. विदेशों से लौटनेवाले कुल मरीजों में 122 लोगों ने निगरानी की अवधि 14 दिनों की पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया है कि बिहार राज्य में अभी तक कुल तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. इसमें दो मरीज पटना के हैं. पटना में पाया गया दूसरा मरीज की हिस्ट्री स्कॉटलैंड से आने की मिल रही है. हवाई यात्रा के दौरान इसकी सीट की बगल में एक कोरोना पॉजिटव लड़की यात्रा कर रही थी. केंद्र से रिपोर्ट से मिलने के बाद इस मरीज से संपर्क किया गया. हालांकि, यह व्यक्ति पटना एयरपोर्ट के स्क्रिंनिंग में पकड़ में नहीं आया. बाद में वह खुद इलाज के लिए एनएमसीएच पहुंच गया.

जबकि, तीसरा मरीज मुंगेर का था जिसकी मौत होने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है. बुलेटिन में बताया गया है कि अभी तक राज्य भर से कोरोना संक्रमण को लेकर कुल 185 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं. इसमें तीन पॉजिटिव, जबकि 127 निगेटिव का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. शेष की रिपोर्ट प्राप्त होने का इंतजार किया जा रहा है.

बिहार राज्य के 49 क्रॉस बोर्डर पर स्थापित किये गये प्वाइंट पर सोमवार तक कुल 3,50,254 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसमें एक व्यक्ति पहले ही सुपौल बोर्डर पर मिला था. आरंभ में ही यह व्यक्ति अब ठीक हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर एक लक्षणात्मक यात्री की पहचान की गयी है. उसका रिपोर्ट जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक रिपोर्ट नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें