27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बिहार सबसे आगे, 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक टीका लगाने का बनाया रिकॉर्ड

कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर लगभग शांत हो गया है. अब नये मरीजों के आंकड़े पहले की तूलना में बेहद कम हो चुके हैं. लेकिन संभावित तीसरे लहर ने अभी भी संकट के बादलों को लोगों के उपर घेरे रखा है. वहीं बिहार सहित देशभर में तेजी से कोरोना का टीका लोगों को दिया जा रहा है. बिहार ने इसमें रिकॉर्ड गति दिखायी है. टीकाकरण में प्रदेश ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक लोगों ने बिहार में कोरोना वैक्सीन का डोज लिया.

कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर लगभग शांत हो गया है. अब नये मरीजों के आंकड़े पहले की तूलना में बेहद कम हो चुके हैं. लेकिन संभावित तीसरे लहर ने अभी भी संकट के बादलों को लोगों के उपर घेरे रखा है. वहीं बिहार सहित देशभर में तेजी से कोरोना का टीका लोगों को दिया जा रहा है. बिहार ने इसमें रिकॉर्ड गति दिखायी है. टीकाकरण में प्रदेश ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक लोगों ने बिहार में कोरोना वैक्सीन का डोज लिया.

शुक्रवार को बिहार में टीकाकरण अभियान ने फिर एकबार जोर पकड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में सबसे अधिक टीका लगाने का रिकॉर्ड बिहार के नाम पर दर्ज हुआ. जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे और फिर महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा. बिहार में भागलपुर जिले में सबसे अधिक टीका लगा और अन्य जिलों से टीककारण के मामले में यह जिला आगे रहा. यहां 64 हजार 990 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविन पोर्टल पर रात नौ बजे तक जो आंकड़े जारी किये गये, उसके अनुसार, प्रदेश में 5 लाख 44 हजार 244 लोगों का टीकाकरण किया गया. बिहार के कुल 3817 केंद्रों पर ये टीका लगाया गया. नौ दिन बाद बिहार ने फिर 5 लाख का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले 21 जून को 7 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था.

Also Read: बिहार में बकरी चराने गयी चार लड़कियों की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, एक दूसरे को बचाने में गयी जान

बता दें कि बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है. एक जुलाई को भी दो लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया था. लेकिन दो जुलाई को ये आंकड़ा 5 लाख के पार चला गया. भागलपुर जिले में टीककारण को लेकर सबसे अधिक उत्साह देखा गया वहीं किशनगंज जिले के आंकडे बेहद चिंताजनक हैं. गौरतलब है कि बिहार को अब वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध कराए गए हैं. बीते चार दिनों में 16.58 लाख टीके का डोज प्रदेश को मिला है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें