9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में कोरोना के बढ़े मामले तो कंट्रोल रूम और कोविड केयर सेंटर किया गया तैयार, कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल सक्रिय

कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए अब पटना जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.नये खतरे से निबटने के लिए जिले में सोमवार से कई नये उपाय किये गये है.

पटना में सोमवार को कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 61 हो गयी है. कोराना के नये खतरे से निबटने के लिए जिले में सोमवार से कई नये उपाय किये गये है. सोमवार से कोविड कंट्रोल रूम चालू कर दिया गया है. जिसका टेलीफोन नंबर 0612- 22190 80 / 224 9964 है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने सोमवार को समाहरणालय में उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा है. उन्होंने बैठक में कई अहम निर्देश भी दिये है. डीएम ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

बैठक में डीएम ने कोविड के आंकड़ों एवं प्रवृत्ति की वास्तविक स्थिति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए प्राइवेट लैब को भी टेस्टिंग से संबंधित आंकड़ा प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.जिले में अभी 9 प्राइवेट लैब को कोविड टेस्टिंग के लिए अनुमति प्राप्त है. डीएम ने इन सभी लैब का सत्यापन करने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों द्वारा संबंधित प्राइवेट लैब में संचालित टेस्टिंग के कार्य तथा डेटा इंट्री – अपलोडिंग की पद्धति एवं समय की वास्तविक स्थिति की जांच की जायेगी.

Also Read: Bihar Corona: बिहार में कोरोना से एक और मौत, पटना में मिल रहे अधिकतर पॉजिटिव, जानिये ताजा आंकड़ा

कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों से आवश्यक फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई जारी है. जिले में सोमवार की शाम तक तीन व्यक्ति पॉजिटिव गये थे. इसके साथ ही इस समय तक एक्टिव केस की कुल संख्या 61 हो गयी.

डीएम ने सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा तेजी लाने का निर्देश दिया है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 52 पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी में कोई भी व्यक्ति जाकर अपना सैंपल दे सकता है तथा उन्हें 24 घंटे में रिपोर्ट भी मिल जायेगी. जिले में टेस्टिंग के काम को बढ़ाने के लिए पांच मोबाइल टीम को भी सक्रिय बनाया गया है जो भ्रमणशील रहकर सैंपल लेंगी.

जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स को विधिवत रूप में 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा. जिसका आवश्यकतानुसार उपयोग आइसोलेशन सेंटर के रूप में किया होगा. वहां इन दिनों इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel