29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में कोरोना मरीज तीन हजार के पार

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3036 हो गयी है. बुधवार को 68 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक अररिया के 15 संक्रमित हैं. इसके अलावा मधेपुरा में नौ, सीतामढ़ी में छह, अरवल में पांच, दरभंगा, कैमूर व सारण में चार-चार, पूर्णिया, औरंगाबाद व सहरसा में तीन-तीन, सुपौल, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय दो-दो और किशनगंज,पटना, सीवान, नवादा, बेगूसराय व वैशाली से एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं. नये संक्रमितों में छह महिलाएं हैं.कोरोना से हुई 15वीं मौतराज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी है.

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3036 हो गयी है. बुधवार को 68 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक अररिया के 15 संक्रमित हैं. इसके अलावा मधेपुरा में नौ, सीतामढ़ी में छह, अरवल में पांच, दरभंगा, कैमूर व सारण में चार-चार, पूर्णिया, औरंगाबाद व सहरसा में तीन-तीन, सुपौल, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय दो-दो और किशनगंज,पटना, सीवान, नवादा, बेगूसराय व वैशाली से एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं. नये संक्रमितों में छह महिलाएं हैं.कोरोना से हुई 15वीं मौतराज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 मई को जहानाबाद में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से उतरने में पूर्वी चंपारण के एक व्यक्ति को दिक्कत हो रही थी. स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार की देर शाम उनकी रिपोर्ट आयी, जिसमें कोरोना पाजिटिव पाया गया.अब तक 918 हो चुके हैं स्वस्थस्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 918 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 2103 एक्टिव केस हैं.

वहीं, राज्य में लौटने वाले वाले प्रवासियों में से अब तक 2072 संक्रमित पाये गये हैं. सबसे अधिक दिल्ली से आने वालों में 426 संक्रमित हैं. इसके अलावा गुजरात से आने वालों में 301, महाराष्ट्र से आने वालों में 486, हरियाणा से आने वालों में 187, यूपी से आने वालों में 108 व राजस्थान से आने वालों में 107 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि अन्य राज्यों से आने वालों में संक्रमितों की संख्या सौ से कम है.

10 जिलों में आंकड़ा 100 के पार

जिला-मरीज-ठीक हुए

  • पटना-218-74

  • रोहतास-201-65

  • मधुबनी-176-22

  • बेगूसराय-160-34

  • मुंगेर-148-117

  • खगड़िया®143®17

  • कटिहार-134-09

  • बक्सर-114-59

  • जहानाबाद-112-07

  • बांका-106-07

अब रोजाना चार हजार से अधिक सैंपलों की हो सकेगी जांच

पटना : राज्य में कोबास मशीन आने से अब रोजाना एक हजार और सैंपलों की जांच की क्षमता बढ़ जायेगी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी गयी कि आइसीएमआर की ओर से भेजी गयी नयी मशीन बुधवार को पटना के आरएमआरआइ में पहुंच गयी. इसे स्थापित और चालू करने में एक सप्ताह का समय लगेगा. इसके बाद राज्य में चार हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो सकेगी. गौरतलब है कि फिलहाल राज्य में नौ मेडिकल कॉलेज व आठ जिलों में प्रतिदिन 25 सौ से तीन हजार तक सैंपलों की जांच हो रही है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी विभिन्न लैबों में प्रतिदिन 33 सौ सेंपलों की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी क्षमता 10 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है. विभाग इस दिशा में प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें