15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 16 बच्चियां एक साथ कोरोना संक्रमित

सुपौल में एक साथ 16 बच्चियाँ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद से इलाके के लोगों में डर का माहोल बन गया है. सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रख गया है और साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भी भेज दिया गया है.

बिहार में कोरोना एक बार फिर से थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां हर दिन तकरीबन 500 नए मामले सामने आ रहे हैं. अब इसी बीच कोरोना को लेकर सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड की जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार को एक साथ 16 बच्चियाँ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद से इलाके के लोगों में डर का माहोल बन गया है. सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रख गया है और साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भी भेज दिया गया है.

16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरबा बालिका विद्यालय की एक बच्ची को सर्दी और बुखार हो गया. जिसके बाद विद्यालय के कर्मचारियों ने बीमार बच्चों को तत्काल दवा दी लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना छातापुर पीएचसी को दी गई. सूचना पर छातापुर स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार बच्चों का एंटीजन किट से जांच की तो एक साथ 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर लोगों में कोरोना का डर सताने लगा है.

फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक

छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक है. सभी बच्चियों को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए सबका सैंपल लिया गया और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. किसी तरह की दिक्कत नहीं है. छात्रावास में मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है. रात में और दिन में एक-एक एएनएम रहेगी. डॉक्टर की टीम भी लगातार निगरानी करती रहेगी.

Also Read: Shravani Mela 2022 : बोल बम के नारों से गुंजायमान बाबा नगरी, पट खुलते ही जलार्पण के लिए लगी कतार
130 कोरोना के नये मरीज

वहीं पटना जिले में शनिवार को 130 कोरोना के नये मरीज मिले हैं जो कि पिछले एक सप्ताह की तुलना में कम है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1302 पहुंच गयी है. इनमें सबसे अधिक 72 युवक व 16 किशोर शामिल हैं. इनमें तीन किशोर शहर के गर्दनीबाग गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले हैं, आरटीसीपीआर जांच की रिपोर्ट में सभी मरीज पॉजिटिव आये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel