पटना. भागलपुर में अडानी समूह को सस्ती जमीन देने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पटना में विशाल विरोध मार्च निकाला गया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू सरकार ने भागलपुर के पीरपैंती में 1,050 एकड़ उपजाऊ जमीन एक रुपये सलाना के टोकन पर अडानी को दे दिया है. इस जमीन पर आम, लीची और सागवान के 10 लाख पेड़ हैं. अडानी पावर लिमिटेड को सरकार ने मात्र एक रुपये प्रति वर्ष की दर पर 33 साल के लिए जमीन सौंप दी. प्रदेश कांग्रेस का विशाल विरोध मार्च मार्च सदाकत आश्रम से सुबह 11:15 बजे शुरू होकर राजेंद्र बाबू की समाधि, बांस घाट तक पहुंचा. इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधानमंडल दल नेता डाॅ शकील अहमद खान और विधान परिषद नेता डाॅ मदन मोहन झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

