9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संकर्षण ठाकुर के निधन पर सीएम व लालू सहित कई ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का सोमवार को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे फेफड़े के कैंसररोग से ग्रसित थे.

पटना. वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का सोमवार को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे फेफड़े के कैंसररोग से ग्रसित थे. हाल ही में उन्हें इलाज के लिए नयी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि संकर्षण ठाकुर का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. संकर्षण ठाकुर पत्रकारिता जगत के एक जाने-माने नाम थे. उन्होंने बिहार की राजनीति से संबंधित पुस्तकें लिखीं, जिनमें ””””अकेला आदमी”””” तथा ””””द ब्रदर्स बिहारी”””” प्रमुख हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में इनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.वहीं, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश राजद के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित समूचे राजद परिवार ने संकर्षण ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. दीपंकर ने जताया शोक: भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पत्रकार व लेखक टेलीग्राफ के संपादक संकर्षण ठाकुर के निधन पर शोक किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel