– 1134 स्टूडेंट्स को दी जायेगी डिग्री
-नये अशोक सभागार और साइबर सुरक्षा केंद्र का होगा उद्घाटनसंवाददाता, पटना
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) का दीक्षांत समारोह तीन जनवरी को नवनिर्मित अशोक सभागार में आयोजित होगा. इस समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस महोत्सव में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत मुख्य अतिथि होंगे. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व सीएनएलयू के कुलाधिपति न्यायमूर्ति सुधीर सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे. समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति राजेश बिंदल प्रतिष्ठित अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे. पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायमूर्ति भी समारोह में शामिल होंगे.शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए दिये जायेंगे 76 मेडल
दीक्षांत समारोह में इस वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. इस बार 1134 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी, जिसमें 34 डॉक्टोरल व पोस्ट-डॉक्टोरल उम्मीदवारों को उपाधि दी जायेगी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा 339 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिग्री और 761 विद्यार्थियों को स्नातक डिग्री प्रदान की जायेगी. पारंपरिक दीक्षांत परिधान में छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समारोह में 76 मेडल दिये जायेंगे. ये मेडल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न संरक्षकों द्वारा दानित निधि से दिये जायेंगे. समारोह में देश के कई प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों व प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर तथा उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राजीव रौशन मौजूद रहेंगे.
साइबर सुरक्षा व डिजिटल फॉरेंसिक केंद्र का होगा उद्घाटन
इस मौके पर दो बड़े महत्वपूर्ण उद्घाटन होंगे. पहला नवनिर्मित अशोक सभागार का विधिवत उद्घाटन और दूसरा सीएनएलयू के साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फॉरेंसिक केंद्र का उद्घाटन भी होगा. इस केंद्र की स्थापना आधुनिक डिजिटल युग में साइबर अपराध, डिजिटल जांच और आधुनिक विधि अनुसंधान को सुदृढ़ बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय की बड़ी पहल मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

