20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के दावे को चिराग ने बनाया हथियार, विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है. चिराग पासवान ने इस मामले में भाजपा के दावे को ही हथियार बनाकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई तो पूरा जदयू कुनबे से ये आवाज तेज होने लगी. वहीं राजद और कांग्रेस ने भी इस मांग को लेकर अपने सुर तेज कर दिये हैं. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नीतीश कुमार के इस मांग का साथ दिया तो भाजपा के एक दावे को हथियार बनाकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

भाजपा नेताओं ने जब बिहार के स्पेशल स्टेट्स की मांग पर ये बयान दिया कि बिहार को विशेष राज्य से अधिक फंड दिया गया है तो विशेष राज्य के दर्जे पर सीएम नीतीश ने स्पष्ट तौर पर ये बयान दे दिया कि बिहार की भलाई के लिए व विकास के लिए इसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये मांग उनकी पुरानी है और नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार अगर पिछड़ा है तो इसके विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

राजद की ओर से सांसद मनोज झा ने इस मांग को राज्यसभा में उठाया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सदन में इसे लेकर आवाज बुलंद की तो कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी इस मांग के साथ दिखे. लेकिन पूरे मामले को लेकर भाजपा किनारे ही दिखी. भाजपा नेता व राज्य सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी इस मामले को लेकर यही कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी इस मामले पर बेहतर वार्ता करेंगे. शाहनवाज हुसैन ने भी विशेष पैकेज का जिक्र कर एक संकेत दिया.

Also Read: बिहार में बनेंगे 24 नये MLC, विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू, जानिये किन चेहरों के बदले उतरेंगे नये उम्मीदवार

वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया पशुपति पारस ने सीएम नीतीश की मांग का साथ दिया तो अब चिराग पासवान इस मामले को लेकर मैदान में कूद गये हैं. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. जिसके माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसमें उन्होंने भाजपा के दावे को ही हथियार बनाया है और बिहार के विशेष सहायता वाले पैसे का हिसाब मांगा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel