25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी कैबिनेट विस्तार के बीच चिराग पासवान का दावा- ‘जल्द टूट जाएगी JDU, कई विधायक मेरे संपर्क में’

Modi Cabinet Reshuffle 2021: मोदी कैबिनेट विस्तार के बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने जेडीयू में टूट का बड़ा दावा किया है. लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि जदयू में जल्द ही बड़ी टूट होगी. कई विधायक और सांसद उनके संपर्क में है और लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा.

मोदी कैबिनेट विस्तार के बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने जेडीयू में टूट का बड़ा दावा किया है. लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि जदयू में जल्द ही बड़ी टूट होगी. कई विधायक और सांसद उनके संपर्क में है और लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा.

अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की चर्चा करते हुये चिराग ने कहा कि चाचा ने अपने स्वार्थ के कारण उनके पिता के पीठ में खंजर भोंका है. यह आज उनके मंत्री बनने के साथ ही साबित हो गया है. तेजस्वी के साथ जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस संगठन को मजबूत करना है.

चुनाव के समय हालात के मुताबिक किसी से गठबंधन की बात होगी. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य और कांग्रेसी नेता अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोजपा की सदस्यता स्वीकार की. चिराग पासवान इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं.

ट्वीट कर जताया था एतराज– चिराग पासवान ने इससे पहले चाचा पशुपति पारस के मंत्री बनने पर एतराज जताया था. चिराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा एतराज दर्ज कराती है.’

Also Read: चाचा पशुपति पारस के मंत्री बनाए जाने पर खुश नहीं है चिराग पासवान, जानिए मोदी कैबिनेट विस्तार पर क्या कहा..

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें