18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja : पटना के पार्कों में होगी अर्घ देने की व्यवस्था, तैयार किये जायेंगे चेंजिंग रूम

पटना के पार्कों में बने तालाबों की साफ-सफाई नियमित रूप से पार्क प्रमंडल की ओर से की जा रही है. पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि फिलहाल इसके लिए 22 पार्कों का चयन किया गया है.

पटना में छठ महा पर्व की तैयारी को लेकर पटना पार्क प्रमंडल ने शहर के विभिन्न पार्कों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. प्रमंडल द्वारा शहर के 22 पार्कों में छठ व्रतियों के लिए अर्घ देने की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, पार्क प्रमंडल की ओर से पार्कों का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही फाइनल लिस्ट नगर निगम को सौंपी जायेगी. पार्कों में बने तालाबों में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अर्घ देने के लिए जुटते हैं.

कंकड़बाग में 14 पार्कों में अर्घ

कंकडबाग में सबसे अधिक करीब 14 पार्कों में अर्घ देने की व्यवस्था की गयी है. पार्कों में बने तालाबों की साफ-सफाई नियमित रूप से पार्क प्रमंडल की ओर से की जा रही है. पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि फिलहाल 22 पार्कों का चयन किया गया है. इसके अलावा अन्य अंचलों के पार्कों को तैयार किया जायेगा. पार्कों में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम व लाइटिंग की व्यवस्था नगर निगम के सहयोग से किया जायेगा.

इन पार्कों में होगी अर्घ देने की व्यवस्था

शिवाजी पार्क, मैकडॉवेल पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, पुनाईचक पार्क, 100 एमआइजी पार्क, शहीद किशोर कुणाल पार्क, रामसुंदर दास पार्क, सी सेक्टर पार्क, के सेक्टर पार्क, जनता फ्लैट पार्क, बी हाउसिंग पार्क, भंवर पोखर पार्क, एलआइजी पार्क, बंगाली अखाड़ा पार्क, एमआइजी पार्क, एचआइजी पार्क, डॉ कॉलोनी पार्क.

घाटों के एप्रोच रोड को अवरोध मुक्त बनाने का निर्देश

छठ पर गंगा घाटों तक जाने वाले रोड को पूरी तरह से अवरोध मुक्त बनाया जायेगा. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. सोमवार को घाटों के निरीक्षणा के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक की. इसमें उन्होंने घाटों-तालाबों की सफाई, घाटों के एप्रोच रोड का सुदृढ़ीकरण, सफाई व पार्किंग की व्यवस्था, खतरनाक घाटों की घेराबंदी, बिजली व प्रकाश, चेंजिंग रूम, पेयजल- शौचालय की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, जेपी गंगा पथ पर आवश्यक व्यवस्था, फ्लेक्स, बैनर, अग्निशमन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel