पटना. पूर्वोत्तर रेलवे (North East Railway) के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज के बीच रेलवे फाटक संख्या 39 तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य रेलवे फाटक संख्या 62 व 63 पर एलएचएस का कार्य किया जाना है. इसके लिए ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें रद्द रहेगी. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
सोनपुर व छपरा से तीन मार्च को चलने वाली 05247/05248 सोनपुर - छपरा - सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
सोनपुर व पंचदेवरी हाल्ट से तीन मार्च को चलने वाली 05241/05242 सोनपुर - पंचदेवरी हाल्ट - सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
सोनपुर व छपरा से तीन मार्च को चलने वाली 05245/05246 सोनपुर - छपरा - सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
तीन मार्च को 15079 पाटलिपुत्र - गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
तीन मार्च को 15080 गोरखपुर - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन से चलेगी.
तीन मार्च को 12530 लखनऊ जं. - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
तीन मार्च को 12529 पाटलिपुत्र - लखनऊ जं. एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से चलायी जायेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
दो मार्च को 15097 भागलपुर - जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज - गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.
दो मार्च को 02564 नयी दिल्ली - बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट - नरकटियागंज - मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
तीन मार्च को 02569 दरभंगा - नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज - गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी.