16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट

सीबीएसइ ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसइ ने कहा कि पेपर-1 में कुल 16,11,423 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12,47,217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 4,14,798 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

सीबीएसइ ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसइ ने कहा कि पेपर-1 में कुल 16,11,423 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12,47,217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 4,14,798 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

वहीं, पेपर-2 के लिए 14,47,551 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 11,04,454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, क्वालिफाइ करने वालों की संख्या 2,39,501 रही. सीटीइटी का आयोजन 31 जनवरी को किया गया था.

सीबीएसइ ने सफल अभ्यर्थियों का मार्क्सशीट डिजिलॉकर में जारी कर दी है. इसके साथ सीबीएसइ सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर में जारी करेगा. स्टूडेंट्स मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Bihar Train News: आनंद विहार स्पेशल समेत बिहार आने-जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें की गयी रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची और तारीख

सीबीएसइ ने कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीटीइटी मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट पर एक इनक्रिप्टेड क्यूआरकोड दिया गया होगा. डिजिलॉकर मोबाइल एप की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन और वेरीफाइ किया जा सकता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel