11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औटा हाथीदह लिंक रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में लगी आग, वंदे भारत समेत 03 ट्रेनें हुई लेट

मोकामा. औटा हाथीदह लिंक रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी.

मोकामा. औटा हाथीदह लिंक रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. इसको लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें लेट हो गयी. तेज पछुआ हवा की वजह से तकरीबन एक किमी तक आग फैल गयी. स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. जिसमें तकरीबन तीन घंटे का वक्त लग गया. इस बीच सूरत-जय नगर समर स्पेशल 12: 21 से 14:10 तक मोकामा के प्लेटफार्म संख्या 01 पर रुकी रही. मोकामा में ही पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 14:10 से 15:00 बजे तक मेन लाइन पर रुकी रही. वहीं मोर स्टेशन पर डाउन में ही राज्यरानी सुपर फास्ट 13:47 से 14:55 तक खड़ी रही. मालगाड़ियों का भी आवागमन रोकना पड़ गया. रेलकर्मियों को 12:10 में लिंक लाइन किनारे आग लगने की सूचना मिली. सुरक्षा को लेकर लिंक लाइन में ट्रेनों को जाने से रोक दिया गया. वहीं आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. रेलवे लाइन किनारे रास्ते के अभाव में दमकल को पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. हालांकि रेलकर्मियों और पुलिस को तत्परता से स्थिति नियंत्रित हो गयी. रेलकर्मियों ने कहा कि बड़ा हादसा टल गया. इस लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी आग फैल सकती थी. हालांकि समय पर आग लगने की सूचना पर ट्रेनों को रोका गया. मोकामा स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें