11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buddha Purnima 2023 चंद्रग्रहण शुरू जानें किस राशि पर क्या पड़ेगा असर, बुद्ध पूर्णिमा का क्या है बिहार कनेक्शन

Buddha Purnima 2023: भगवान बुद्ध (सिद्दार्थ) का जन्म भी वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था और इसी दिन उन्हें अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी. यही कारण है कि इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है.

बुद्ध पूर्णिमा इस वर्ष 5 मई 2023 को है. वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर इस वर्ष 3 राशियों को बंपर लाभ होने वाला है. इसकी चर्चा हम बाद में करेंगे.लेकिन, इससे पहले हम आपको बताते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा का बिहार से क्या है कनेक्शन.क्यों बिहार के गया में बुद्ध पूर्णिमा को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. दरअसल, भगवान बुद्ध (सिद्दार्थ) का जन्म भी वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था और इसी दिन उन्हें अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी. यही कारण है कि इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है.

बिहार के गया जिले से बुद्ध का धार्मिक महत्व रहा है.यहाँ पर अवस्थित महाबोधि मंदिर में स्थापित भगवान बुद्ध मंदिर के ठीक पीछे एक बहुत बड़ा पीपल का वृक्ष है. कहा जाता है कि इस पीपल के वृक्ष के नीचे ही भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था.इस महान पीपल के वृक्ष को बोधि वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है. इस वृक्ष का पांचवी पीढ़ी है.महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्ति पदमासन की मुद्रा में है. यही कारण है की इनको भगवान विष्णु का अवतार भी कहा जाता है. बोधगया भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है. देश के अलग अलग राज्यों से वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन गया में आते है. इस दिन यहां पर भगवान बुद्ध का विशेष पूजन अर्चन किया जाता है.

गया में बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्यों की जाती है बुद्ध का पूजन

मान्यताओं के अनुसार बुद्ध को भगवान बिष्णु का अवतार माना जाता है. इसी दिन बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए उनकी भी पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा के दिन पूजन करने से चंद्रमा का बने हुए दोष दूर हो जाते हैं और परिवार में खुशी बनी रहती है तथा मानसिक शांति मिलती है.

इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

मकर, सिंह, मिथुन, मीन और कुंभ राशि वालों के लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ है. उन्हें बुद्ध पूर्णिमा पर शुभ फल की प्राप्ति होगी.मकर राशि वालों के करियर में तरक् मिलेगी. मिथुन राशि के जातकों को धन और सुख में लाभ होगा , सिंह राशि वालों की नौकरी में उन्नति होगी और कुंभ राशि वाले जातकों की आमदनी बढ़ेगी.

इनके लिए रहेगा अशुभ

कुछ पंडितों का कहना है कि बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. अगर ऐसा हुआ तो कुछ राशियों के लिए यह अशुभ होगा. वृश्चिक, वृष, कर्क और कन्या राशि वाले इसमें शामिल है.मेष और तुला राशि वाले को भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इन राशियों वाले जातकों को 15 दिन तक तनाव और परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel