संवाददाता, पटना योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे बिहार में बदलते अनुकूल हालातों का लाभ उठाते हुए औद्योगिक क्रांति को यहां लायें. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आधुनिक विश्व में सभी तरह की प्रगति के लिए डेटा विज्ञान का जोर-शोर से उपयोग किया जा रहा है. डेटा एनालिटिक्स को बिहार के लगातार विकास के लिए उपयोग किया जा सकेगा. इसके लिए उन्होंने सरकार के योजना एवं विकास विभाग से विशेष आग्रह किया. मंत्री बिजेंद्र यादव ने यह बातें मंगलवार को पटना स्थित एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) द्वारा बिहार सरकार के अधिकारियों के लिए आयोजित एक-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं इस दौरान योजना एवं विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजय लक्ष्मी ने भी “योजना एवं नीति के लिए इंटरएक्टिव रिपोर्ट-लेखन” विषयक इस कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केवल प्रभावी रिपोर्ट लेखन के माध्यम से ही वास्तविक सफलता प्राप्त की जा सकती है. प्रभावी रिपोर्ट लिखने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से आंकड़ों का संकलन करके उसका सही विश्लेषण करना पड़ता है. इससे पूर्व आद्री की सदस्य-सचिव डॉ अश्मिता गुप्ता और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने सरकारी अधिकारियों के लिए पांच इंटरएक्टिव प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये. इन सत्रों में विभिन्न प्रकार की रिपोर्टों के लिए अलग-अलग विधियों पर चर्चा की गयी. सत्रों में डेटा संग्रह, विश्लेषण, जीआईएस मैपिंग, डिजिटल टूल्स का निर्माण और डेटा के नैतिक उपयोग जैसे विषय शामिल थे. इस कार्यक्रम में कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

