24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी की सहायक अभियंता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

बीपीएससी सहायक अभियंता की प्रारंभिक परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक आयोजित की जायेगी.

– 17 से 19 तक परीक्षा, 49 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

संवाददाता, पटना

बीपीएससी सहायक अभियंता की प्रारंभिक परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ व https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थी इ-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जायेंगे. परीक्षा अवधि में वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा. बीपीएससी ने कहा है कि अगर किसी कारण से अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज रिक्त, अस्पष्ट एवं अपठनीय है. वैसे अभ्यर्थी कागजात, साक्ष्य, परीक्षा की निर्धारित तिथि 17 जुलाई को संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को समर्पित करेंगे. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर दिये गये स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकायेंगे और निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी में करेंगे. राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में दिये गये स्थान पर चिपकायेंगे. दूसरा फोटो एडमिट कार्ड की कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकायेंगे.

10 बजे तक ही केंद्र में मिलेगा प्रवेश

परीक्षा में 49 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके माध्यम से 1040 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व भागलपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा 17 से 19 तक चलेगी. अभ्यर्थियों को 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा 11 से 12 व दूसरी पाली की परीक्षा एक से दो बजे तक आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी को निर्धारित समय नौ बजे सुबह तक निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

यूएस ट्रैरिफ

यूएस ट्रैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub