8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी 70वीं : पहले चरण में 3168 अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम व विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है

-साक्षात्कार 21 जनवरी से 28 फरवरी तक-

संवाददाता, पटना

बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम व विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार साक्षात्कार (प्रथम चरण) का आयोजन 21 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोग कार्यालय, पटना में किया जायेगा. पहले चरण का साक्षात्कार 33 दिनों तक चलेगा. जनवरी में 21 से 24 जनवरी तक व 27 से 31 जनवरी तक इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा. फरवरी में दो से दो से सात, नौ से 14, 16 से 21 और 23 से 28 फरवरी तक इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक दिन 96 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. पहली पाली में 48 व दूसरी पाली में 48 अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. आयोग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर प्रकाशित कर दिया गया है, जिसमें तिथि, पाली और अनुक्रमांक के अनुसार अभ्यर्थियों का विवरण दिया गया है. 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में 5449 (इसमें सीसीइ के 5401, सीडीपीओ के 32 व एफएओ के 16 उम्मीदवार शामिल हैं) सफल अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथि के लिए बुलाया जायेगा. पहले चरण में कुल 3,168 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.

दो पालियों में होगा साक्षात्कार

बीपीएससी के अनुसार साक्षात्कार दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. पहली पाली का समय सुबह 10:30 बजे से होगा, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित दिन व पाली के अनुसार आयोग कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

साक्षात्कार पत्र केवल वेबसाइट से होगा डाउनलोड

आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र साक्षात्कार प्रारंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक के आधार पर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. किसी भी अभ्यर्थी को डाक या इ-मेल के माध्यम से साक्षात्कार पत्र नहीं भेजा जायेगा. साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आयोग परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही अभ्यर्थियों के अभिभावक या संबंधी आयोग परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार के द्वितीय चरण से संबंधित सूचना अलग से प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel