9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा हर जिले में करेगी सेवा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलायेगी, जो महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर तक आयोजित होगा. इस दौरान हर जिले में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जायेंगे,

सेवा पखवाड़ा सह संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन

संवाददाता, पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलायेगी, जो महात्मा गांधी जयंती दो अक्तूबर तक आयोजित होगा. इस दौरान हर जिले में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जायेंगे, स्वच्छता अभियान चलेगा तथा खादी और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा सह संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल है, लेकिन यह राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करती है, जो अन्य राजनीतिक दलों से इसे अलग करती है. इसका दूसरा पहलू जनसेवा का है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा और रचनात्मक कार्य है. जायसवाल ‎ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की. 17 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी का संबोधन भी सुनाया जायेगा. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी जायेगी और दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती. मौके पर राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, शीला प्रजापति, सतपाल नरोत्तम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel