बिहार के वैशाली में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें भाजपा विधायक विनय बिहारी बाल-बाल बचे. मामला हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का है जहां बीजेपी विधायक की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई. विधायक अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में परिवार के साथ थे. इस हादसे में उनका पूरा परिवार बाल-बाल बचा है. विधायक को चोटें भी आई जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये.
हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाने में जिन दो गाड़ियों की भीषण टक्कर सोमवार रात को हुई उनमें एक गाड़ी लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी की थी. बताया जा रहा है कि विधायक अपनी पत्नी, भतीजा और दो सुरक्षा गार्ड के साथ अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर लौरिया से पटना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गांधी सेतु से पहले पीछे से आ रही एक पिकअप वैन ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी.
पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक के स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सामने एक कार में टक्कर मार दी. विधायक की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लेने की जानकारी सामने आ रही है.
इस दुर्घटना में विधायक विनय बिहारी जख्मी हुए हैं. उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है. वहीं उनका परिवार इस हादसे में बाल-बाल बचा है. वहीं दोनों गार्ड भी सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि एक गार्ड उन्हें सोमवार को ही मिला था जो उस समय गाड़ी में ही सवार था.
Posted By: Thakur Shaktilochan