10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच हाइकोर्ट के जज से कराने की मांग

भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल काे ज्ञापन सौंपा और रामनवमी शोभायात्रा के दौरान घटित हिंसक घटना की उच्च स्तरीय जांच पटना हाइकोर्ट के किसी न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति से कराने की मांग की.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी नेताओं की एक टीम ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल काे ज्ञापन सौंपा और रामनवमी शोभायात्रा के दौरान घटित हिंसक घटना की उच्च स्तरीय जांच पटना हाइकोर्ट के किसी न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति से कराने की मांग की.

नालंदा में बजरंग दल के संयोजक पर कार्रवाई की गयी – बीजेपी

भाजपा नेताओं ने कहा कि न्यायिक जांच से बिहार में पीएफआइ जैसे आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले एवं उन्हें संरक्षित करने वाले बेनकाब हो सकेंगे. ज्ञापन में कहा गया है कि सासाराम एवं बिहारशरीफ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में जुलूस पर पत्थरबाजी एवं हमला किये जाने तथा रामनवमी शोभायात्रा जुलूस के लिए आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लिये जाने के बावजूद नालंदा में बजरंग दल के संयोजक पर कार्रवाई की गयी.

पीएफआइ के कार्यकर्ता दंगा फैला रहे – बीजेपी

बीजेपी नेताओं ने कहा कि सासाराम में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बिना किसी कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया, जबकि उन्होंने प्रशासन को यह बताया कि किस तरह पीएफआइ के कार्यकर्ता दंगा फैला रहे हैं . इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन एवं सरकार ने उन्हें ही जेल भेज दिया.

Also Read: ‘गुजराती ठग’ मामले में तेजस्वी को कोर्ट में पेशी से मिली छूट, नहीं होगा समन, जानें अगली सुनवाई कब

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल

राज्यपाल से मिलने वाले भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, डाॅ प्रेम कुमार, बिहार विधान परिषद पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री जनक राम, विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, निवेदिता सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel