8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी पेच में फंसा बिहार का 3074 करोड़

मनरेगा में सामग्री मद की राशि तकनीकी अड़चनों में फंस गयी है. केंद्र सरकार ने सामग्री मद में राशि ट्रांसफर के तरीके में बदलाव कर दिया है.

मनरेगा में सामग्री मद में केंद्र की राशि के लिए तरीका बदला, एसएनए स्पर्श से आयेगी राशि मनोज कुमार, पटना मनरेगा में सामग्री मद की राशि तकनीकी अड़चनों में फंस गयी है. केंद्र सरकार ने सामग्री मद में राशि ट्रांसफर के तरीके में बदलाव कर दिया है. इसके कारण सामग्री मद में बिहार का 3074.03 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से नहीं मिल पाया है. इधर, बिहार सरकार की ओर से बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 की बकाया राशि 3033.85 करोड़ रुपये पूर्व से संचालित प्रक्रियाओं के तहत ही देने की मांग की गयी है. इधर, नये तरीके से राशि ट्रांसफर की प्रक्रियाओं पर भी काम शुरू हुआ. छपरा के परसा में इसका टेस्टिंग किया गया है. टेस्टिंग अभी सफल नहीं हुआ है. दरअसल, सामग्री मद की राशि अब सिंगल नोडल एजेंसी (एसएनए) स्पर्श के माध्यम से आयेगी. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केंद्रांश और राज्यांश रहेंगे. इसके लिए पहले से चली आ रही प्रक्रियाओं को एक साथ समेकित किया जाना है. बिहार में ये प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस पर कार्य चल रहा है. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नये तरीके से राशि भेजने के लिए सारण के छपरा प्रखंड का चयन किया है. टेस्टिंग के लिए यहां सामग्री मद का बिल तैयार किया गया. राशि निकासी की प्रक्रिया की गयी, मगर इसका फंड ट्रांसफर ऑर्डर जेनेरेट नहीं हो पाया. ये प्रक्रिया अभी लंबित है. लिहाजा सामग्री मद में 2024-25 और इसके पूर्व का 3033.85 करोड़ तथा इस वित्तीय वर्ष का 40.18 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से नहीं मिला है. सामग्री मद में कुल 4045.14 करोड़ रुपया बकाया है. इसमें केंद्र से 3074.03 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं. शेष राशि राज्य सरकार को देनी है. मजदूरी मद में भी 1227 करोड़ रुपये बकाया : मजदूरी मद में भी 1227.52 करोड़ रुपये बकाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 का 132.19 करोड़ रुपये और इस वित्तीय वर्ष का 1095.33 करोड़ रुपये मजदूरों का बकाया है. इस वित्तीय वर्ष में राज्यभर के लगभग 80 फीसदी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. मजदूरों को अभी मजदूरी नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel