पटना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता बिहार की तरक्की और उन्नति है. कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे आॅपरेशन सिंदूर से जिस तरह से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, बिहार की 13 करोड़ जनता उनके स्वागत के इंतजार में खड़ी है. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तो अपने साथ राज्य की तरक्की, उन्नति, प्रगति, खुशहाली के लिए हमेशा बड़ी सौगात लेकर आते हैं. इस बार भी पीएम मोदी के द्वारा 50 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला और उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

