संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बीते 20 वर्षों में बिहार ने जो ऐतिहासिक छलांग लगायी है, वह केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर बिहारवासी की मेहनत और विश्वास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 2024-25 में बिहार की विकास दर 8.64% है, जो कई राज्यों से अधिक है.राज्य की अर्थव्यवस्था एक वर्ष में 4.89 लाख करोड़ से बढ़कर 5.31 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. जीडीपी जल्द ही 10 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है. यह सिर्फ़ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, यह बिहार की माताएं, बहनें, किसान, व्यापारी, उद्यमी, युवा महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने बिहार को नयी उड़ान दी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब केवल कृषि आधारित राज्य नहीं रहा. निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग में 11%, सेवा क्षेत्र में 8.9% तथा परिवहन व संचार में 13% वृद्धि हुई है. वित्तीय अनुशासन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पहले राजकोषीय घाटा 6.2% था, आज घटकर 2.9% रह गया है. निवेश के अवसरों पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि हाल के सम्मेलनों से 2.3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. आइटी और एथनॉल नीति के अंतर्गत नये उद्योगों से हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री ने बिहार की प्रत्येक बेटी, किसान, उद्यमी और नागरिक को इस उपलब्धि की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

