13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारियों को राहुल-तेजस्वी की जरूरत नहीं : जनक राम

विधानसभा चुनाव की घोषणा भले अभी नहीं हुई है सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने महागठबंधन के नेताओं पर बिहारियों का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री ने महागठबंधन के नेताओं पर बिहारियों का अपमान का लगाया आरोप

संवाददाता, पटना

विधानसभा चुनाव की घोषणा भले अभी नहीं हुई है सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने महागठबंधन के नेताओं पर बिहारियों का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के हालिया बयान को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधा.

शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बिहार सरकार में मंत्री जनक राम ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत ने बिहारियों को बदबूदार पसीना और डेंगू कहकर उनका अपमान किया है. इन्हें बिहार से वोट चाहिए, लेकिन बिहारियों के पसीने से परहेज है. ये लोग बिहारी समाज के पसीने को बदबूदार और दलित-गरीब वर्ग के पसीने को डेंगू कहकर अपमानित करने का काम करते हैं. अगर इनके पास वोट का अधिकार नहीं होता तो राहुल गांधी इनके पास जाने की हिमाकत भी नहीं करते. बिहार की जनता को राहुल गांधी की आवश्यकता नहीं है, न ही तेजस्वी यादव की जरूरत है.इनकी मजबूरी है, इन्हें बिहारियों के बीच जाना पड़ता है.

जनक राम ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को जब सांसद बनाना होता है तो हरियाणा से लाते हैं. फॉर्म हाउस लेना होता है तो हरियाणा में लेते हैं. जन्मदिन मनाना होता है, तो वे विदेशों में जाते हैं, लेकिन बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं करते. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के माता-पिता के शासनकाल की चर्चा करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार के लोगों ने उस गुंडाराज, जंगलराज, लाठीराज का दौर देखा है, जब लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर थे. इन दोनों को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel