Bihar Weather: इन दिनों बिहार का मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आसमान पूरी तरह से साफ है. गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन कहीं भी बूंदाबांदी नहीं हुई. हालांकि, आंशिक बादल जरूर दिखाई दिए. अब मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों तक तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा.
तेज धूप और गर्म हवाएं करेंगी परेशानी बढ़ी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज धूप और पछुआ हवाएं तापमान को और बढ़ा सकती हैं. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. बांका, जमुई, गया, नवादा, शेखपुरा जैसे जिले सामान्य से अधिक तापमान झेल रहे हैं.

सबसे गर्म रहा खगड़िया
3 अप्रैल को खगड़िया राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.8°C दर्ज किया गया. शेखपुरा (38.4°C), गोपालगंज (38.1°C), बांका और मोतिहारी (37.5°C), गया (37.2°C) और दरभंगा (37°C) जैसे जिलों में भी पारा तेजी से चढ़ता दिखा.
बारिश की उम्मीद 7 और 8 अप्रैल को
आईएमडी के अनुसार, 7 और 8 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसका कारण है पूर्वोत्तर असम और हिमालयन पश्चिम बंगाल के आसपास बना ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण. इसके अलावा, 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन सकती है.
फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं
आज, 4 अप्रैल को बिहार का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 34-38°C के बीच रहेगा, और पछुआ हवाएं मध्यम से तेज गति से चलेंगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वह धूप से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें, क्योंकि गर्मी का असर अब और तेज़ होने वाला है.
Also Read: आर्थिक तंगी से जूझ रहे बिहार के 32 हजार शिक्षक, सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी वेतन का इंतजार