मुख्य बातें
Bihar Weather Forecast, Flood Updates बिहार में मानसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. बता दें कि मंगलवार को वज्रपात से प्रदेश में फिर से एक बार जान-माल की हानि हुइ है. वज्रपात से राज्य में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. वहीं प्रदेश में आज यानि दो जुलाई तक मनसून की बारिश जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी पटना में बुधवार को सुबह में हल्की बारिश हुई. इसके बाद आसमान साफ रहा. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ नमी की मात्रा भी बढ़ गयी. तापमान व नमी बढ़ने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी अधिक महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो गुरुवार को राजधानी के ऊपर बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
