11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: मार्च में ही होगी मई जैसी गर्मी, फरवरी में ही पारा गया 30 के पार, टूटेगा पुराना रिकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर तक जा सकता है. इस साल गर्मी का आलम यह कि फरवरी मध्य में ही पूर्णिया और पटना को हीट जोन में ला खड़ा कर दिया है. होली में वसंत ही जगह जेठ की गर्मी प्रचंड रूप धारण कर रही है.

पटना. बिहार में इस साल मार्च में ही मई जैसी गर्मी झेलनी होगी. मौसम विभाग की माने तो इस साल बिहार में गर्मी अपना सारा पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस साल मार्च में ही बिहार में हीट वेव महसूस होने लगेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर तक जा सकता है. इस साल गर्मी का आलम यह कि फरवरी मध्य में ही पूर्णिया और पटना को हीट जोन में ला खड़ा कर दिया है. होली में वसंत ही जगह जेठ की गर्मी प्रचंड रूप धारण कर रही है. बीते साल के मुकाबले इस साल फरवरी का तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक है. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया गया है.

मार्च का महीना इस साल बेहद गर्म रहेगा

मौसम विज्ञान के जानकार कहते हैं कि पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा तो वहीं पूर्णिया में तीन डिग्री से ज्यादा है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो वहां भी यही हाल है. उच्च वायुदाब के कारण पूरे बिहार में तेज गर्मी का अहसास अभी से ही हो रहा है. देखा जाये तो दिन में तेज धूप रहती है, जिससे गर्मी का अहसास होता है. शाम होते ही तापमान गिरता है, तो हल्की ठंड भी लगने लगती है. यह अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा. उसके बाद मार्च का महीना इस साल बेहद गर्म रहेगा. तापमान में अभी से ही भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में तापमान 29 से 31 डिग्री तक पहुंच गया है.

आधा दर्जन शहरों में पारा 30 के पार 

बिहार में फरवरी के मध्य में ही करीब आधा दर्जन शहरों का तापमान 30 डिग्री को पार कर चुका है. भागलपुर में तेज गर्मी पड़ रही है. वहीं मुजफ्फरपुर का भी हाल है. मार्च तक इन शहरों में तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. बीते 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान सीतामढ़ी का रहा, जहां 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बिहार का शेखपुरा 33.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा है. तापमान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्च में ही पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है. सुपौल, चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, सीवान, फारबिसगंज में गुरुवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. औरंगाबाद, गया, नवादा, दरभंगा, पटना, पूर्णिया समेत कई शहरों का तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel