Bihar Weather: बिहार में गर्मी के तेवर अब इस कदर चढ़े हैं कि मार्च महीने में ही तापमान 40 से 41 डिग्री पार हो चुका है. सभी जिलों का पारा 30 डिग्री से अधिक ही रह रहा है. जबकि कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल महीने में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी अब दर्ज की जा सकती है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी.
बिहार में अगले तीन दिनों का मौसम…
बिहार के कई जिले मार्च में ही गर्म भट्ठी की तरह जल रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के बीच उत्तर-पूर्वी बिहार को छोड़कर राज्य के अधिकतर हिस्सों में करीब 40 किलोमीटर गति से हवा चल सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
ALSO READ: बिहार में नेटवर्किंग गर्ल की सुसाइड स्टोरी, ट्रेन में इश्क और लव-मैरिज के धोखे से थी परेशान
बिहार के जिलों का अधिकतम तापमान
रविवार को बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान चढ़ा रहा. दर्जन भर से अधिक जिलों का पारा बढ़ा हुआ दर्ज हुआ. गया, गोपालगंज और खगड़िया का तापमान 37 डिग्री से भी ऊपर दर्ज हुआ. पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री तो भागलपुर 35.1 डिग्री रहा. बांका, शेखपुरा और डेहरी का तापमान 36 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ.