7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के चुनाव में ईवीएम के साथ बैलेट पेपर का भी होगा प्रयोग

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि पंच और सरपंच के चुनाव में मतदाता ईवीएम और बैलेट पेपर का भी उपयोग किया जायेगा.

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब पंच और सरपंच के चुनाव में ईवीएम और बैलेट पेपर का भी उपयोग किया जायेगा. इससे पहले यह चुनाव ईवीएम से होने थे. चुनाव आयोग इसको लेकर नए सिरे से अपनी तैयारी कर रही है. इस फैसले के पीछे ईवीएम की कम उपलब्धता बताई जा रही है.

चुनाव आयोगा ने निर्णय लिया है कि छह में से चार पदों का मतदान ईवीएम से करवाए जाएंगे जबकि दो पदों पर बैलेट पेपर से वोटिंग होगी. जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के लिए ईवीएम से मतदान होगा. जबकि पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से करवाने की तैयारी चल रही है.

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में पंचायत चुनाव टल गया था. लेकिन कोरोना पर ब्रेक लगने के साथ ही सरकार अब पंचायत चुनाव करवाने के लिए अपनी सहमति दे दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर सितंबर-अक्टूबर में ये चुनाव करवाए जा सकते हैं. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने इसके 10 चरण में करवाने की तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें