Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में 21391 सिपाहियों की की बहाली (Bihar Sipahi Bharti) की प्रक्रिया चल रही है. इसी साल मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले हफ्ते में बहाली की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इसका दूसरा और अंतिम चरण प्रगति पर है जिसमें लिखित परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता जांच और प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो रहा है.
कब आएगा सिपाही परीक्षा का रिजल्ट…
तीन महीने से चल रही शारीरिक दक्षता जांच और प्रमाण पत्र सत्यापन का काम 10 मार्च को पूरा हो जाएगा. इसके एक महीने के अंदर रिजल्ट प्रकाशित हो सकता है. इन पदों के लिए करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इन अभ्यर्थियों के लिए 7 से 28 मार्च तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पर्षद के अध्यक्ष बोले…
पिछली तीन महीने से चल रही शारीरिक जांच परीक्षा में हर हफ्ते औसतन 80 से 85 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. पर्षद के मुताबिक, रिजल्ट तैयार करने में प्रारंभिक लिखित परीक्षा की कोई भूमिका नहीं होगी. पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के 13वें हफ्ते लगभग 82 प्रतिशत उपस्थिति रही. इस हफ्ते कुल 8400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 6848 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे. इस हफ्ते एक अभ्यर्थी को दूसरे के बदले परीक्षा में भाग लेने के आरोप में पकड़ा गया है जिसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
सिपाही परीक्षा में धांधली करने वालों पर केस
इधर, केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (विज्ञापन संख्या 1/2023) की परीक्षा में सेंटिग करके नौकरी लेने की कोशिश में 240 अभ्यर्थियों का नाम आया है. इन अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है. इन अभ्यर्थियों की धांधली का खुलासा पटना हाईस्कूल में आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान हुआ. जिसके बाद पटना के गर्दनीबाग थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन अभ्यर्थियों को इस धांधली में साथ देने वालों पर भी केस दर्ज हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

