25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-लखीसराय समेत बिहार के इन जिलों में बनेंगे सड़क-पुल और आरओबी, विभाग से मिली हरी झंडी…

Bihar Road Projects: बिहार में 46 किलोमीटर लंबाई में चार सड़क, पुल और आरओबी तैयार किए जाएंगे. विभाग ने इन प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. जानिए कहां बनेंगी ये सड़कें...

Bihar Road Projects: बिहार में चार सड़क, एक उच्च स्तरीय पुल और एक आरओबी का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. राज्य में करीब 46 किलोमीटर लंबाई में ये प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे जिसमें करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन सड़क-पुल प्रोजेक्ट से 4 जिले सीधी तरह से लाभांवित होंगे जबकि अन्य कई जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा. पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा.

इन प्रोजेक्ट को मिली प्रशासनिक मंजूरी…

पटना जिले के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण किया जाना है. वहीं लखीसराय जिले के रामपुर चौक (NH80) से श्रृंगी ऋषि धाम सड़क परियोजना भी इसमें शामिल है. यह सड़क रामपुर चौक से सीतारामपुर-सिंगारपुर-तिलकहपुर-इटहरी-मोहनपुर होकर श्रृंगी ऋषि धाम तक जाएगी. वहीं छपरा बाइपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन समेत पूर्वी और पश्चिमी पथ को भी मंजूरी मिली है. इन तीन प्रोजेक्ट की प्रशासनिक मंजूरी विभाग ने शुक्रवार को दी है.

ALSO READ: फर्जी डिग्री लेकर बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने पहुंच गए दर्जनों अभ्यर्थी, दो महिला समेत 9 धराए

पटना में कहां बनेगा आरओबी? क्या होगा फायदा?

इन तीन प्रोजेक्ट से पहले विभाग ने गरहा NH-57 से औराई तक करीब 21.30 किलोमीटर लंबाई में सड़क समेत उच्च स्तरीय पुल की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है. राज्य मंत्रीपरिषद से भी इसे पिछले दिनों मंजूरी मिली है. पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच करीब 109 करोड़ से अधिक की लागत से आरओबी बनेगा. यह एसएच 1 मुस्नापुर-मसौढ़ी-नौबतपुर- छोटी टंगरैला सड़क के 11वें किलोमीटर पर बनेगा. आरओबी बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

छपरा और लखीसराय के प्रोजेक्ट

छपरा बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन का निर्माण करीब 1.40 किलोमीटर और पूर्वी व पश्चिमी पथ दो लेन करीब दो किलोमीटर लंबाई में बनेगा. 43 करोड़ से अधिक की लागत से यह बनेगा. जबकि 44 करोड़ से अधिक की लागत से लखीसराय में रामपुर से श्रृंगीऋषि धाम पथ तैयार होगा. करीब 21.85 लंबी यह सड़क होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें